The right-hander didn't disappoint this time around and contributed with a handy 39 off 28 balls to guide RCB to a narrow two-wicket win, with AB de Villiers and Harshal Patel being the main star performers. After the match, Maxwell got together with Harshal for a brief chat on the match and the Aussie all-rounder sounded relieved to have finally hit a six in the cash-rich league, after 1,079 days. “It certainly felt good. I did not hit a single six last year, I did remind Virat of me not hitting a six last year. To hit one out of the middle, it is a bit of monkey off the back. It is nice to start well and to have the captain at the other end, it makes my job a little easier,” said Maxwell in a chat with Harshal in a video posted on the IPL website.
एक लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से शतक आया. लगातर दो सीजन मिस करने के बाद तीसरे सीजन में मैक्सी ने छक्का लगाया. यानी कि ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी बार साल 2018 में छक्का लगाया था. वो भी मिचेल जॉनसन की गेंदों पर. आपको जानकर हैरानी होगी कि 1079 दिनों के बाद मैक्सवेल ने आईपीएल में छक्का लगाया. और इस बात का अंदाजा खुद मैक्सवेल को नहीं. मुंबई के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने 100 मीटर का एक लंबा छक्का लगाया. और अपने इस छक्के के सूखे को खत्म भी किया. आपको बता दें, मैक्सवेल आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे. इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 106 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए थे. इसमें कोई छक्का शामिल नहीं था. इससे पहले मैक्सवेल ने आईपीएल में अप्रैल 2018 में आखिरी बार सिक्स लगाया था. वह इस टी20 लीग में 18 पारियों में 170 बॉल खेलने के बावजूद कोई छक्का नहीं जड़ पाए थे. पर अब ग्लेन मैक्सवेल ने राहत की सांस ली है. गौर हो, मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली.
#GlennMaxwell #RCB #IPL2021